सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान कांटा चौक फोरलेन पर शराब के नशे में चार चक्का वाहन में बैठे चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्तियों में सुप्पी थाना क्षेत्र के सुप्पी निवासी मुरारी सिंह, मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर निवासी श्रीकांत कुमार, रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी राजेश कुमार राय, टिकौलिया निवासी मुकेश राय शामिल है. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने इसकी पुष्टि की है. उक्त सभी व्यक्ति सोनबरसा की तरफ से आ रहे थे. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार सभी व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव निवासी मुन्ना कुमार के रुप में की गयी है. आवश्यक कार्रवाई के उपरांत उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है