21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोजी रोटी को लेकर भटक रहे चार लाख डिग्रीधारी नौजवान

बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ 'नौकरी दो नहीं तो सत्ता छोड़ो' राज्यव्यापी अभियान के तहत गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कांग्रेसियों ने डुमरा रोड स्थित जिला रोजगार नियोजन कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर घेराव किया.

सीतामढ़ी. बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ ””नौकरी दो नहीं तो सत्ता छोड़ो”” राज्यव्यापी अभियान के तहत गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कांग्रेसियों ने डुमरा रोड स्थित जिला रोजगार नियोजन कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर घेराव किया. जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद के मार्गदर्शन में प्रदर्शनकारी राजोपट्टी से कांग्रेस का झंडा हाथ में लिए सरकार विरोधी नारों से अंकित तख्ती लेकर मार्च करते हुए नियोजन कार्यालय तक पहुंचे. प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि मो अफाक खान, प्रमोद कुमार नील, यूथ कांग्रेस पर्यवेक्षक सुजान मीणा, कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर मो शम्स शाहनवाज, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष रोहन कुमार, संजय कुमार बिररख, रितेश रमण सिंह, डॉ राजीव कुमार काजू, संजय राम, अर्चना कुमारी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ऊषा शर्मा, ताराकांत झा आदि ने कहा कि बेरोजगारी का दंश झेल रही बिहार की युवा अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे. करीब पांच लाख पद खाली होने के बावजूद चार लाख डिग्रीधारी नौजवान रोजी रोटी के लिए दर दर भटक रहे हैं. बीपीएससी, नीट, यूजीसी के हर परीक्षा में पेपर लीक होना युवा भविष्य के साथ खिलवाड़ है. नीतीश सरकार के शासनकाल में चार करोड़ युवा रोजगार के लिए बिहार से पलायन कर चुके हैं. विरोध प्रदर्शन में वीरेंद्र कुशवाहा, कैप्टन इरशाद खान, राजेंद्र भगत, मुखिया उर्मिला देवी, गोविंद कुमार, चांदनी देवी, लालू सदा, विजय सिंह राठौर, अब्दुल मन्नान, अफजल राणा, संजय कुमार शर्मा, धीरज सिंह, संतोष पासवान, सुंदरम पाठक, गुलशन मिश्रा, सक्षम कुमार, ब्रजेश पासवान, वैदेही शरण यादव, मोतीउर्रहमान उर्फ आलमगीर, केशव भारद्वाज, आशुतोष कुमार झा, नरेंद्र कुमार सिंह, कौशल किशोर झा, रंजीत कुमार, सुप्रिया कुमारी, साहिल कुमार, अंशु कुमार, जितेंद्र कुमार, संख्या देवी, गुंजा भारती, खुशबू रानी, रवि कुमार, गुड्डू कुमार, रामप्रताप पासवान, अनिल पासवान, राम पुकार पासवान समेत अन्य कई शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel