सीतामढ़ी/परिहार. पुलिस की स्पेशल टीम ने विगत 13 जून 2025 को परिहार बाजार स्थित स्टूडियो के समीप बाइक की डिक्की से चोरी गयी 4.50 लाख रुपये में से चार लाख रुपये बरामद कर चोरी का खुलासा किया है. एएसपी सह सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद के नेतृत्व में गठित पुलिस की स्पेशल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कटिहार जिले के जुराबगंज में सिकंदर यादव पिता रामू यादव छापेमारी की, जहां से उक्त रुपये बरामद कर लिया गया. हालांकि चोरी में संलिप्त बदमाश पकड़ में नहीं आ सका. इस संदर्भ में बेला थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी रिटायर्ड फौजी रामवृक्ष महतो ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी(कांड संख्या 195/25) दर्ज करायी थी. जिसमें बताया था कि 13 जून को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, परिहार ब्रांच से 4.60 लाख रुपये की निकासी किया था. जिसमें से 10 हजार रुपये पॉकेट में रखते हुए शेष 4.50 लाख रुपये बाइक की डिक्की में रखा था. परिहार बाजार स्थित स्टूडियो के समीप बाइक खड़ी कर आवश्यक सामान की खरीदारी के क्रम में अपराधियों ने बाइक की डिक्की से 4.50 लाख रुपये निकाल लिया. कार्रवाई टीम का नेतृत्व कर रहे एएसपी सह सदर एसडीपीओ-2 ने मंगलवार को बताया कि पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण एवं घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्त की पहचान कर उसके संभावित ठिकाने पर छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में अभियुक्त फरार पाया गया, किंतु उसके घर से तकिए के कवर में छिपाकर रखी गयी चार लाख रुपये (पांच सौ के नोट) बरामद की गयी. बरामद राशि को जब्त कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है