सीतामढ़ी. शहर के बाटा गली स्थित एसबीआइ बाजार शाखा में रुपए जमा कराने जा रहे एक व्यक्ति से पुलिस आइडी दिखाकर जांच के नाम पर तीन लाख रुपए निकासी करने की बात सामने आयी है. जानकारी के अनुसार, सहियारा थाना क्षेत्र के आशुतोष कुमार रेडियंट कलेक्शन मे काम करता है. इसी के लिए वह शहर मे कई प्रतिष्ठान से प्रत्येक दिन रुपए की वसूली करके एकत्रित की गयी रुपए को बैंक मे जमा करवाता है. इसी दौरान सोमवार की शाम वह शहर से करीब छह लाख रुपए की वसूली करके एसबीआइ की बाजार शाखा जमा कराने जा रहा था, तभी बैंक के पास एक व्यक्ति पुलिस की आइडी दिखाकर बैंक की जांच की. जांच के बाद आशुतोष कुमार बैग लेकर बैंक के अंदर चला गया. बाद मे बैंक के अंदर रुपए की गिनती करने पर पता चला कि उस बैग से तीन लाख रुपए निकाल लिया. तब पीड़ित के द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलने पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन दिया गया है. आवेदन के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है