डुमरी कटसरी.मकसुदपुर कररीया पंचायत के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालगढ़ में मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत बच्चेदानी के मुंह के कैंसर (सर्वाइकल कैंसर) से बचाव हेतु निःशुल्क HPV वैक्सीनेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने किया. उन्होंने बालिकाओं को इस घातक बीमारी से बचाने हेतु टीकाकरण के महत्व को रेखांकित किया और अधिक से अधिक लोगों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की.कार्यक्रम में एचपीभी का टीका बालिकाओं को लगाई गई. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक श्री संजय कुमार, डॉ. दीपक कुमार, एएनएम ज्योति टुडू एवं अनीता राय की सक्रिय भागीदारी रही। इसके अलावा यूनिसेफ बीएमसी श्री शशि रंजन चौधरी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है