21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news: कल पुनौरा धाम में करवाया जायेगा 101 बरुओं का नि:शुक्ल उपनयन संस्कार

कल सात जनवरी को जानकी जन्मभूमि, पुनौरा धाम के सीता प्रेक्षागृह में परशुराम सेना, सीतामढ़ी द्वारा जिले के विभिन्न गांवों के 101 से अधिक बरुओं का नि:शुल्क उपनयन संस्कार करवाया जायेगा.

सीतामढ़ी. कल सात जनवरी को जानकी जन्मभूमि, पुनौरा धाम के सीता प्रेक्षागृह में परशुराम सेना, सीतामढ़ी द्वारा जिले के विभिन्न गांवों के 101 से अधिक बरुओं का नि:शुल्क उपनयन संस्कार करवाया जायेगा. जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन मिश्रा व सेना के संस्थापक ऋषि झा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष पहली बार परशुराम सेना की ओर से इस नेक कार्य की शुरुआत की गयी थी. पिछले वर्ष 51 बरुओं का उपनयन संस्कार करवाया गया था. इस बार 101 बरुओं के परिजनों द्वारा निबंधन करवाया गया है. यदि और भी बरुआ आते हैं, तो उनके लिये भी व्यवस्था की गयी है. ऋषि झा ने बताया कि इस नि:शुल्क उननयन संस्कार के आयोजन के पीछे का उद्देश्य यह है कि समाज के आर्थिक रूप से वैसे कमजोर वर्ग के बच्चों के माता-पिता को सहयोग करना है, जो आर्थिक कमजोरी के कारण समय पर अपने बच्चों का उपनयन नहीं करवा पाते हैं. बताया कि सुबह से ही कार्यक्रम की शुरुआत हो जायेगी. पूरे विधि-विधान से उपनयन संस्कार करवाया जायेगा. सभी के लिये भोजन की व्यवस्था की गयी है. वहीं, दोपहर से मुजफ्फरपुर के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा. जिलाध्यक्ष व संस्थापक ने समाज के लोगों से उक्त कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. मौके पर कुश मिश्रा, आशीष ठाकुर, अंशु झा, प्रभात झा, प्रिंस तिवारी, सुजीत झा, मृत्युंजय झा, अखिलेश झा व सुभाष झा समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel