25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीतामढ़ी जिले में पांच वर्षों से जमे पुलिसकर्मियों का होगा ट्रांसफर

तिरहुत प्रक्षेत्र में 31 मई 2025 तक एक ही जिला में पांच वर्ष या उससे अधिक की अवधि पूरी कर चुके सिपाही संवर्ग से लेकर पुलिस इंसपेक्टर एवं समकक्ष कोटि के कई पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर होगा.

सीतामढ़ी. तिरहुत प्रक्षेत्र में 31 मई 2025 तक एक ही जिला में पांच वर्ष या उससे अधिक की अवधि पूरी कर चुके सिपाही संवर्ग से लेकर पुलिस इंसपेक्टर एवं समकक्ष कोटि के कई पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर होगा. इसमें सीतामढ़ी जिला बल के 233 पुलिसकर्मी शामिल है. इनमें पांच इंस्पेक्टर, 43 पुलिस अवर निरीक्षक(एसआइ), छह सहायक पुलिस अवर निरीक्षक(एएसआइ), 144 सिपाही तथा 16 ड्राइवर है. इसको लेकर तिरहुत प्रक्षेत्र मुजफ्फरपुर के डीआइजी चंदन कुमार कुशवाहा ने प्रक्षेत्र के जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक कर ट्रांसफर सूची पर मुहर लगायी. बाद में बताया गया कि कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से रेंडामाइजेशन प्रक्रिया में जिलों से स्थानांतरित होने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या समानुपातिक नहीं होने के कारण ट्रांसफर नहीं हो सका. अब इसको लेकर 14 जून को क्षेत्रीय पर्षद की बैठक होगी, जिसमें इन सभी ट्रांसफर पर अंतिम मुहर लगेगी. मालूम हो कि इन पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से रेंडामाइजेशन द्वारा किया जाना है.

— ट्रांसफर के जद में छह थानाध्यक्ष भी शामिल

प्रक्षेत्रीय तबादले में जिले के छह थानाध्यक्ष भी शामिल हैं. तिरहुत प्रक्षेत्र मुजफ्फरपुर के डीआइजी के द्वारा जारी की गयी तबादला सूची में बेलसंड थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नवलेश कुमार आजाद, पुपरी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर चंद्रभूषण कुमार सिंह, महिंदवारा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रणवीर कुमार झा, नानपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अशोक कुमार, परिहार थानाध्यक्ष पुअनि राज कुमार गौतम एवं भुतही थानाध्यक्ष पुअनि देवेंद्र चौधरी के नाम तबादला सूची में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel