बोखड़ा. प्रखंड के बाजितपुर भाउर पंचायत के गोरहौल गांव स्थित ब्रह्म स्थान परिसर में चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ के आयोजन को लेकर रविवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें 351 कुंवारी कन्याएं शामिल हुई. शोभायात्रा में शामिल कन्याएं स्थानीय महाराजा तालाब से जल लेकर यज्ञ स्थल पर पहुंची, जहां आचार्यों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना शुरू की गई. इस दौरान नौ कुंडीय यज्ञ के साथ ही हरिद्वार से आए अखिल विश्व गायत्री परिवार के धर्मेंद्र जी द्वारा प्रवचन दिया जाएगा. कलश यात्रा में बाजितपुर भाउर पंचायत के मुखिया सुनील पासवान, प्रमुख सुधीर कुमार साह, समाजसेवी जावेद अख्तर, पूर्व प्रमुख हुकुमदेव नारायण यादव, जिला पार्षद सिराजुल हक मोहम्मद, पूर्व मुखिया सीताराम यादव, पूर्व मुखिया दशरथ पासवान, यज्ञ समिति के लालबाबू यादव, पूर्व पैक्स प्रत्याशी बोखड़ा विभा देवी, नरेश साह, रोहित कुमार, बेचन सहनी, गोपी पासवान व नवल पासवान समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. विधि-व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय पुलिस बल के साथ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है