बेलसंड. थाने की पुलिस ने आठ दिनों पूर्व शादी की नीयत से अपह्त लड़की को बरामद कर लिया. 164 के बयान के लिए उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. मालूम हो कि इस संदर्भ में लड़की की मां ने नौ जुलाई को थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में सरैया गांव निवासी नवल बैठा, पुत्र अविनाश बैठा, अभिषेक बैठा, लव बैठा एवं कुश बैठा को आरोपित किया था. दो वारंटी सहित चार गिरफ्तार पुरनहिया : थाना पुलिस ने बुधवार की रात्रि में गश्ती के दौरान हथिसार निवासी राजेंद्र राय व राहुल कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं जलक्रीड़ा पुल से नशे की हालत में अदौरी निवासी रिशु कुमार व मुकेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सहित नशेड़ी को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध कोर्ट से वारंट निर्गत था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है