सीतामढ़ी. नगर स्थित गोयनका कॉलेज के स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर, कला, विज्ञान एवं वाणिज्य, सत्र 2024-2026 के विद्यार्थियों का परीक्षा प्रपत्र का चालान महाविद्यालय के वेबसाइट www.goenkacollege.org पर 16 से 20 मई तक बिना विलंब शुल्क के साथ तथा विलंब शुल्क 200/- (दो सौ रूपये) के साथ 21 से 24 मई तक भरा जायेगा. विद्यार्थी से अपील की गयी है कि वे महाविद्यालय वेबसाइट का नामांकन एवं परीक्षा प्रपत्र चलान, स्नातक तृतीय खंड का अंक पत्र एवं पंजीयन की छाया प्रति, जाति प्रमाण-पत्र (यदि लागु हो), आपार आइडी के साथ परीक्षा प्रपत्र कर्मियों के पास जमा करेंगे. कला का प्रपत्र बिठल कुमार ठाकुर, कमरा संख्या पांच, परीक्षा विभाग में जमा करेंगे. वहीं, विज्ञान के विद्यार्थी शादाब हुमायूं के पास कमरा संख्या छह, परीक्षा विभाग व वाणिज्य के विद्यार्थी वाणिज्य काउंटर पर संजीव कुमार के पास जमा करेंगे. ऐसे प्रमोटेड छात्र, जो फेल हो गये हों वे सभी विषयों के परीक्षा प्रपत्र दिनकर सभागार एवं सीएलसी कार्यालय में आनंद बिहारी सिंह के पास जमा करेंगे. अन्य विश्वविद्यालय के छात्रों का पंजीयन नहीं कराये जाने पर उनका परीक्षा प्रपत्र महाविद्यालय में स्वीकार्य नहीं होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है