सीतामढ़ी. शुक्रवार की देर रात डुमरा थाना क्षेत्र के बाजीतपुर गांव में आग लगने से एक घर में रखा नकद समेत लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. इस हादसे में पीड़ित परिवार की बेटी की शादी के लिए खरीदा गया सामान व रूपया पूरी तरह जलकर खाक हो गया. बताया गया कि राम कृपाल दास के घर में शुक्रवार की आधी रात को अचानक आग लग गई. आग की लपटें तेज होने पर आसपास के लोग जुटे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक घर में रखा अनाज, कपड़े व अन्य सामान पूरी तरह जल चुका था. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय मुखिया संजीव कुमार बाजीतपुरी ने प्रभावित परिवार को राहत देने के लिए निजी कोष से पांच हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की. आग ने परिवार का आशियाना उजाड़ दिया. अब उनके पास न घर बचा है, न खाने के लिए अनाज. पीड़ित परिवार अब सरकारी सहायता की उम्मीद कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है