रीगा. स्थानीय मिल बाजार स्थित स्टेशन रोड में सागर इंटरप्राइजेज दुकान का ताला काट कर अज्ञात चोरों ने लगभग चार लाख रूपए मूल्य के संपत्ति की चोरी कर ली है. सागर इंटरप्राइजेज के मालिक संग्राम फंदह गांव निवासी सत्येंद्र राय की पत्नी रीना राय ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. आवेदन में लिखा है कि दुकान के पीछे के गेट का ताला काट कर चार पीस स्कूटी बैट्री लगभग दो लाख रुपए का, 13 पेटी बाइक बैट्री लगभग डेढ़ लाख रुपए का, लगभग 70 हजार रुपए का इनवर्टर सहित चार लाख रुपए मूल्य का कीमती सामान चोरी कर लिया है. सुबह दुकान खुलने के बाद अंदर जाकर देखा सामान गायब था. तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई है. आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. चोरी की घटना को लेकर बाजार के दुकानदारों में भय का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है