सीतामढ़ी. नगर के रिंग बांध स्थित श्री मथुरा हाइ स्कूल के छात्र व नगर के चकमहिला निवासी राम किशुन चौधरी व शकुंतला देवी के पुत्र अंकित कुमार ने बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में स्टेट टाप टेन की सूची में स्थान बनाकर अपने माता-पिता, स्कूल व शहर को गौरवान्वित किया है. अंकित को 481 अंक प्राप्त हुआ है और वह 96.2% अंकों के साथ स्टेट टाप टेन की सूची में नौवीं स्थान हासिल किया है. अंकित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, भाइ-बहन व गुरुजनों को दिया है. उसने बताया कि आगे वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के इच्छुक है. सेल्फ स्टडी, नियमित क्लास और कोचिंग के जरिए उसे यह सफलता मिली है. बड़ा भाई बीपीएससी शिक्षक व मंझला भाई इनकम टैक्स में टैक्स असिस्टेंट है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है