सीतामढ़ी. शहर के द्वारिका पैलेस में आयोजित सम्मान समारोह में सोमवार को स्थानीय सांसद देवेश चंद्र ठाकुर का भव्य अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बथनाहा विधायक अनिल राम, मंच संचालन जदयू नेता विमल शुक्ला व स्वागत भाजपा नेता देवेंद्र साह ने किया. समारोह में सांसद श्री ठाकुर ने हजारों की संख्या में उपस्थित एनडीए कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र से सम्मानित किया. एनडीए नेता देवेंद्र साह, विमल शुक्ला व वैदेही नगर के संस्थापक अभिषेक मिश्रा उर्फ शिशु ने सांसद को चांदी का मुकुट पहनाकर एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया. आयोजन समिति की ने माला एवं अंग वसत्र से श्री ठाकुर का स्वागत किया. अपने संबोधन में ने सांसद ने कहा कि आयोजन समिति को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं. कहा कि, जबसे मैं सांसद बना हूं, सीतामढ़ी के चौमुखी विकास के लिए हमेशा तत्पर व प्रयासरत हूं. हमने चुनाव के समय में कहा था की माता जानकी की भव्य मंदिर बनेगी, उसपर गृहमंत्री अमित शाह मोहर लगा चुके है. इसके अलावा रीगा चीनी मिल चालू कराने व सीतामढ़ी से महानगरों के लिए अच्छे ट्रेन का परिचालन करवाने की मेरी प्राथमिकता भी सफल हो चुकी है. कार्यक्रम में विधायक अनिल राम, डॉ मिथिलेश कुमार, पंकज मिश्रा, विधान पार्षद रेखा कुमारी, मेयर प्रतिनिधि आरिफ हुसैन समेत एनडीए नेता रेखा गुप्ता, मुखिया सुरेंद्र साह, सत्येंद्र कुशवाहा, आशुतोष शंकर सिंह, कामिनी पटेल, आदित्य मिश्रा, रामाधार महतो, सुजीत झा, प्रिंस तिवारी, प्रमुख बमबम कुमार, प्रमुख संगीता पासवान, बबलू मंडल, सुबोध कुमार सिंह, विजय साह व बजरंगी ठाकुर सहित बड़ी संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है