Sitamarhi : शिवहर. समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में शनिवार को डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में लोक शिकायत, कानून एवं व्यवस्था, भूमि विवाद, अभियोजन से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया.जिसमें अंचल स्तर पर भूमि विवाद से संबंधित मामले में त्वरित एवं गुणवत्तापूर्वक निष्पादन हेतु अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया.बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि भूमि विवाद से संबंधि तमामले में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है.अपर समाहर्ता, शिवहर को इस निमित सतत अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया एवं अभियोजन संबंधित वादों की समीक्षा की गई.जिसमें जिला अभियोजन पदाधिकारी एवं लोक अभियोजक को निर्देश दिया गया कि लंबित वादों में आवश्यक कार्रवाई करते हुए निष्पादन करना सुनिश्चित करें.मौके पर एडीएम मेधावी, एसडीएम अविनाश कुणाल, एसडीपीओ सुशील कुमार, विधि प्रशाखा प्रभारी अनुराग कुमार, डीटीओ सिमरन कुमारी समेत कई मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है