26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi: अब चोरौत में भी सूखने लगा चापाकल, ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी

भीषण गर्मी के बीच प्रखंड क्षेत्र में जलस्तर के नीचे चले जाने से जल संकट की समस्या शुरू हो गई है.

चोरौत. भीषण गर्मी के बीच प्रखंड क्षेत्र में जलस्तर के नीचे चले जाने से जल संकट की समस्या शुरू हो गई है. प्रखंड मुख्यालय स्थित तीनों पंचायत समेत विभिन्न गांवों में चापाकल पूर्ण रूप से सूख जाने के चलते ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जल स्तर नीचे चले जाने के कारण मोटर से भी पानी नहीं निकल रहा है. चोरौत पश्चिमी पंचायत अंतर्गत वार्ड छह के वार्ड सदस्य राजीव पासवान ने बताया कि इस वार्ड में अधिकांश चापाकल पानी देना बंद कर दिया है. प्रखंड मुख्यालय में पूर्व से पानी टंकी रहने के कारण इस वार्ड में नल-जल योजना के तहत कार्य नहीं कराया गया. बताया कि इस समस्या के समाधान को लेकर उनके नेतृत्व में ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से बीडीओ को आवेदन दिया है, अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. पानी टंकी से भी जलापूर्ति ठप है. स्थानीय रामेश्वर साह, देवनारायण साह, राकेश कुमार, प्रमोद ठाकुर, विजय झा समेत अन्य ने बताया कि जल संकट का मुख्य कारण बारिश नहीं होना है, पर यदि नल-जल योजना चालू रहता तो लोगों को परेशानी नहीं झेलनी पड़ती. प्रमुख प्रतिनिधि सुनील राउत ने बताया की इस समस्या से उन्होंने डीएम को अवगत करा चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel