23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दस लाख से अधिक नेपाली करेंसी के साथ हवाला कारोबारी गिरफ्तार

गौर भंसार कार्यालय के पास गुरुवार की शाम को एक भारतीय युवक को रौतहट जिला सशस्त्र पुलिस द्वारा 10 लाख से अधिक नेपाली करेंसी व बाइक (बीआर 05 ए6705) के साथ गिरफ्तार किया है.

बैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के रौतहट जिला मुख्यालय गौर भंसार कार्यालय के पास गुरुवार की शाम को एक भारतीय युवक को रौतहट जिला सशस्त्र पुलिस द्वारा 10 लाख से अधिक नेपाली करेंसी व बाइक (बीआर 05 ए6705) के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवक की पहचान बैरगनिया निवासी मो करमान अली के रूप में हुई है. रौतहट पुलिस प्रवक्ता सह डीएसपी दिपक कुमार राय ने मीडिया को बताया कि गुरुवार को शाम चार बजे के आसपास गौर भंसार कार्यालय के पास गुजरने वाली वाहनों की जांच की जा रही थी. तभी शंका होने पर उक्त बाइक को रोककर जांच करने पर उसके डिक्की से 10 लाख से अधिक की नेपाली करेंसी बरामद की गई. पुलिस प्रवक्ता श्री राय ने बताया कि पकड़े गए युवक से पूछताछ में पता चला कि उक्त राशि बैरगनिया हवाला कारोबार दिलीप जायसवाल ग्रुप के माध्यम से भेजा जा रहा था. बरामद नेपाली राशि के उक्त युवक को गौर भंसार कार्यालय में रखकर पूछताछ की जा रही है तथा इसकी सूचना रौतहट पुलिस कार्यालय गौर को भी दी गई. मालूम हो भारतीय व नेपाली करेंसी का हवाला कारोबार सीमावर्ती क्षेत्रों में बेखौफ जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel