सीतामढ़ी. जिला भाजपा कार्यालय में सोमवार को जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनायी गयी. उनके तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी महान् राष्ट्रभक्त, प्रखर शिक्षाविद, भारतीय जन संघ के संस्थापक थे. उन्होंने देश में एक संविधान, एक निशान, एक विधान और एक प्रधान का नारा देकर जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के संघर्ष में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. कार्यक्रम में प्रो उमेश चंद्र झा, दिनकर पंडित, चुनचुन सिंह, सुभाष केसरी, शोभा देवी, दीपलाल बघेला, माधवेंद्र सिंह कुशवाहा, सुवंश राय, विशाल कुमार सिंह, अवनीश कुमार, प्रिंस तिवारी, चंदेश्वर पूर्वे, प्रभास चंद्र ठाकुर, गोपाल कुमार, उमेश गिरी, राम नरेश पांडेय, उपेंद्र ठाकुर, राज कुमार साह, गौरव कुमार सिंह, गगनदेव यादव, अंशुल प्रकाश, रश्मि झा, मीडिया प्रभारी सह जिला प्रवक्ता रमण कुमार श्रीवास्तव व अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है