रीगा. थाना क्षेत्र के कपरौल दुलारपुर पथ में एक अनियंत्रित ट्रक सड़क के नीचे पलट गया. हालांकि, चालक एवं खलासी दोनों सुरक्षित बच निकले. स्थानीय लोगों ने दोनों को सुरक्षित देखकर इसकी सूचना प्रशासन को दी. लोगों ने बताया कि गनीमत रही कि दस पहिया ट्रक भीड़-भाड़ वाले जगह पर नहीं पलटा, वरना जान-माल का नुकसान हो सकता था. एसएसबी ने 420 बोतल शराब व बाइक जब्त किया, तस्कर फरार बैरगनिया. इंडो नेपाल बार्डर पर तैनात एसएसबी डी समवाय 20वीं बटालियन के जवानों ने मंगलवार को भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहे एक बाइक व उस पर लदी 420 बोतल नेपाली रोलेक्स शराब जब्त कर स्थानीय थाना को सुपूर्द किया. हालांकि, तस्कर जवानों को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा. नवपदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक ने बताया कि एसएसबी 20वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट आलोक कुमार की लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है