25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news: हम सब एक हैं, जो किसी को अछूत कहे वह सनातनी नहीं : डिप्टी सीएम

बाबा साहेब ने न केवल भारतीय संविधान का निर्माण किया, बल्कि समाज में सबसे पिछड़े, वंचित और पीड़ित वर्गों को न्याय और सम्मान दिलाने का काम किया है.

सीतामढ़ी. बाबा साहेब ने न केवल भारतीय संविधान का निर्माण किया, बल्कि समाज में सबसे पिछड़े, वंचित और पीड़ित वर्गों को न्याय और सम्मान दिलाने का काम किया है. वे भारत के ऐसे दीप स्तंभ हैं, जिन्होंने जाति, भेदभाव और असमानता के अंधेरे में समानता की रौशनी की लौ जलायी. उक्त बातें सूबे के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने नगर के गौशाला चौक स्थित पार्टी जोन में बुधवार को भाजपा जिला अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. डिप्टी सीएम ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमारा सनातन धर्म वह है, जो इंसानीयत और संस्कारों को जन्म देता है. हम सब एक हैं. सबका खून एक है. जो किसी को अछूत कहे, वह सनातनी नहीं है. उन्होंने कहा कि सिर्फ एनडीए सरकार ने ही बाबा साहेब को सम्मान देने का काम किया. अध्यक्षता भाजपा के जिला मंत्री गौतम राम आजाद व मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष दीपलाल पासवान बघेल ने किया. कार्यक्रम को सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, कला संस्कृति व युवा विभाग के मंत्री मोतीलाल प्रसाद, नगर विधायक डॉ मिथिलेश कुमार, बथनाहा विधायक अनिल कुमार राम, परिहार विधायक गायत्री देवी, पूर्व विधायक नगीना देवी व रामनरेश प्रसाद यादव, भाजपा नेता राजेश चौधरी, जिला प्रभारी अरुण कुशवाहा, प्रो उमेश चंद्र झा, महामंत्री दिनकर पंडित, चुनचुन सिंह, संदीप राय, अरुण गोप, शोभा देवी राम, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष भारती देवी, कुंदन राम, रत्नेश प्रसाद सिंह, रीता शर्मा, सुनील पासवान, नंदकिशोर सिंह, डॉ डीके झा, डॉ प्रवीण कुमार व आशुतोष कुशवाहा समेत अन्य ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में उपाध्यक्ष सुभाष केसरी, सुवंश राय, प्रो बेवी नम्रता, गोपाल कुमार, बैजू कुशवाहा, मंत्री विशाल कुमार सिंह, प्रिंस तिवारी, अवनीश कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, मीनी राय, मधु कुमारी पटेल, उमा सिंह, शत्रुघ्न यादव, अंशुल प्रकाश, गगनदेव यादव, अजीत कुमार, गौरव सिंह, राम कृष्ण नारायण व मीडिया प्रभारी सह जिला प्रवक्ता रमण कुमार श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थक शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel