24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi: उद्घाटन के एक साल बाद भी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बंद

प्रखंड अंतर्गत चोरौत पूर्वी पंचायत के सकरम गांव में नव-निर्मित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से स्थानीय लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है.

चोरौत. प्रखंड अंतर्गत चोरौत पूर्वी पंचायत के सकरम गांव में नव-निर्मित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से स्थानीय लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है. लाखों की लागत से निर्मित उक्त हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सिर्फ दिखावा भर है. निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा करीब एक साल पूर्व पटना से उक्त हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का ऑनलाइन द्घाटन किया गया, लेकिन इसका लाभ अबतक स्थानीय लोगों को नहीं मिल पाया है. बता दें कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्थापना के पीछे सरकार की सोच लोगों को घर के नजदीक स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराना है. स्थानीय उप-सरपंच प्रतिनिधि श्रवण कुमार पांडेय ने बताया कि एक वर्ष बाद भी ओपीडी सेवा बंद है. उप सरपंच कंचन पांडेय ने स्थानीय सीएचसी प्रभारी विभूति भूषण को बीते 20 जनवरी को आवेदन देकर केंद्र संचालन की मांग की थी. आवेदन मिलने के बाद सीएचसी द्वारा पत्र निर्गत कर सेंटर पर एएनएम की प्रतिनियुक्ति की गयी, लेकिन अबतक सेंटर का ताला भी नहीं खुला है. स्थानीय वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सरोज पांडेय, भोला पांडेय, रामाअनेक ठाकुर, सुमन पांडेय, मुकेश ठाकुर व बेचन ठाकुर ने बताया कि केंद्र संचालन को लेकर सिविल सर्जन को भी पत्र भेजा गया था. कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे पूर्व उक्त हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर उप-स्वास्थ्य केंद्र के रूप में वर्षों तक अमनपुर गांव में भाड़े के मकान में संचालित हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel