रून्नीसैदपुर. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ( माकपा) के कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर गुरूवार से प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समीप थाना चौक पर अवस्थित यात्री शेड में शुरू आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी है. शनिवार को रून्नीसैदपुर सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर हरेंद्र झा के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने अनशनकारियों के स्वास्थ्य की जांच की. डॉक्टर झा ने 16 अनशनकारियों की स्थिति नाजुक बताते हुये उन्हें सीएससी में भर्ती कराने की सलाह दी. हालांकि अनशनकारीकारियों ने चिकित्सकीय सहायता लेने सीएचसी जाने से इंकार कर दिया. –मांग पूरी नहीं होने पर मुख्य पथ को जाम करने की चेतावनी
इस बीच अनशन स्थल पर माकपा के जिला सचिव कॉ देवेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुये भाकपा के जिला सचिव कामरेड जयप्रकाश राय ने कहा कि संविधान में सभी को आवास की सुविधा, शिक्षा की व्यवस्था व स्वास्थ्य की सुविधा की गारंटी की गयी है. उन्होनें कहा कि आज हमारे देश के अंदर संविधान पर खतरा उत्पन्न हो गया है. सभा को संबोधित करने वालों में किसान नेता डॉक्टर आनंद किशोर, जनवादी महिला संघ के कॉ सुनयाना सिंह, माकपा अंचल सचिव रेणु देवी, सहायक अंचल सचिव रामजीवन महतो, पार्टी नेता शंकर पासवान, हरि मंडल, शुभ नारायण साह, मदन राय व लक्ष्मण पासवान समेत अन्य शामिल है. माकपा जिला सचिव देवेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर विगत 20 फरवरी से पार्टी के 22 सदस्य आमरण अनशन पर बैठे हुये हैं. अनशन पर बैठने वालों में हीरा देवी, रामदयाल पासवान, कोकिल मंडल, रामानंद राम, भोला साह व अशर्फी साह शामिल है. काॅ देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी गयी तो रविवार को शांतिपूर्वक व सांकेतिक रूप में धरना स्थल के समीप एन एच-22 के सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर मुख्य पथ को जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी