सीतामढ़ी. शुक्रवार को सुबह से देर रात तक जिले का मौसम काफी खराब रहा. रुक-रुककर पुर्वा हवा चलती रही और उसके साथ बारिश का सिलसिला भी जारी रहा. शहर से लेकर गांव तक और खेत से लेकर खलिहानों तक पानी-पानी हो गया था. जिले के किसानों को काफी नुकसान हुआ. खेतों में काटकर थ्रेसिंग के लिये रखे गये गेहूं के फसल पानी में डूब गया. वहीं, शु्क्रवार को सुबह आसमान में बादलों की आवाजाही दिखी, लेकिन छिटपुट बादलों के कारण सुबह-सुबह धूप निकल गयी. हालांकि, बाद में धीरे-धीरे आसमान साफ होता गया, जिसके बाद धूप में काफी तपिश देखी गयी. तेज धूप और पुरवइया हवा चलने के चलते मौसम सामान्य रहा. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम ईश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को जिले का न्यूनतम तापमान करीब 22 व अधिकतम तापमान करीब 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. वहीं, शनिवार का मौसम भी शुक्रवार के जैसा ही रहने का अनुमान है. शनिवार का अधिकतम तापमान भी करीब 31 से 32 व न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं, रविवार से तापमान में बढ़ोतरी होने यानी मौसम पूरी तरह से साफ होने और धीरे-धीरे गर्मी बढ़ने का पूर्वानुमान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है