पुपरी. नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार की रात से बुधवार की अहले सुबह तक तेज हवा के साथ हुई बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है. प्रखंड क्षेत्र के धरमपुर गांव निवासी किसान मनोज कुमार चौधरी, भोगेंद्र चौधरी, रविंद्र चौधरी, अनिल चौधरी डुम्हारपट्टी निवासी अरविंद चौधरी, रणजीत कुमार मुन्ना, नवीन कुमार, रणधीर कुमार, अवधेश चौधरी समेत अन्य ने बताया कि तेज हवा के साथ बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि ने खेतों में लगी गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है. गेहूं की पौधे को औधे मुंह गिरा दिया है. वहीं, आम व लीची की फसल को भी नुकसान हुआ है. कृषि विज्ञान केंद्र बलहा मकसूदन सीतामढ़ी के वरीय वैज्ञानिक व प्रधान डाॅ राम ईश्वर प्रसाद ने बताया कि अनुमंडल के सभी प्रखंडों में अचानक तेज आंधी के साथ बारिश होने से मुख्य रूप से रबी की फसलें प्रभावित हुई है. उन्होंने कहा कि अभी 30-35 फीसदी ही गेंहू की कटाई की गई है. शेष खेतों में ही खड़ी है. आंधी के साथ बारिश होने के कारण कहीं -कहीं गेंहू की फसल का पौधा झुक गया है. ऐसे फसल को नुकसान कम होगा, पर कटाई कर खेतों में छोड़े गए फसल को अधिक नुकसान होगा. उस फसल को अच्छी तरह सूखा कर ही थेरेसिंग करें, जिस खेत में बारिश का पानी जमा हो गया है, उसे तुरंत कर दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है