22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : ऑनलाइन एप से हो रही निगरानी, उर्वरक को लेकर जिला कृषि कार्यालय में हेल्प लाइन गठित

यूरिया समेत अन्य उर्वरक की आवश्यकता को लेकर कृषि विभाग ने निगरानी तेज कर दिया है.

—अनियमितता बरतने पर दो खाद दुकानों का लाइसेंस रद्द

डुमरा.

खरीफ मौसम में धान समेत अन्य फसलों के लिए किसानों को यूरिया समेत अन्य उर्वरक की आवश्यकता को लेकर कृषि विभाग ने निगरानी तेज कर दिया हैं. खासकर सीमावर्ती प्रखंडों में खाद की बिक्री पर कड़ी निगरानी रखा जा रहा हैं. साथ ही यह सुनिश्चित किया जा रहा हैं कि यूरिया समेत अन्य खाद की बिक्री पीओएस मशीन से निर्धारित मूल्य पर हो. डीएओ शांतनु कुमार ने शनिवार को सोनबरसा प्रखंड के विभिन्न खाद दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान अवैध रूप से एक वाहन पर लदे खाद को पकड़ा, जिसे स्थानीय थाना में विधि सम्मत कार्रवाई के लिए संबंधित कृषि समन्वयक को निर्देशित किया गया. बताया गया कि पूर्व में अनियमितता के शिकायत पर हाल ही में डीएओ ने दो खाद दुकानदारों का लाइसेंस रद्द किया हैं. बताया गया कि पिछले एक सप्ताह में डीएओ के नेतृत्व में लगभग दो सौ खाद दुकानों का ऑनलाइन एप्प व भौतिक रूप से औचक निरीक्षण किया गया हैं.

–जिला कृषि कार्यालय में हेल्प लाइन गठित

खरीफ मौसम में किसानों को सुगमता पूर्वक सरकारी दर पर उर्वरक उपलब्ध हो, इसको लेकर कृषि विभाग ने जिला कृषि कार्यालय में जिला स्तरीय हेल्प लाइन का गठन किया हैं. इस हेल्प लाइन पर किसान उर्वरक उपलब्धता से संबंधित कठिनाई होने पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं. विभाग के अनुसार हेल्प लाइन (नियंत्रण कक्ष) में सभी सूचनाओं को सूचीबद्ध किया जायेगा व प्राप्त शिकायतों के निराकरण से सबंधित कार्यवाही भी अंकित करना अनिवार्य किया गया हैं. इसके अलावे अनुमंडल स्तर पर भी किसानों से शिकायत प्राप्त करने व उसके निराकरण के लिए अनुमंडल कृषि अधिकारियों को निर्देशित किया गया हैं.

–हेल्प लाइन का संपर्क नंबर

हेल्प लाइन में संबंधित अधिकारियों का नंबर जारी किया गया हैं. किसान उर्वरक संबंधित समस्या से डीएओ शांतनु कुमार 9031645054, सहायक कृषि अधिकारी मनोज कुमार 7488282962, ऑपरेटर अमित कुमार 7808328989, ऑपरेटर पवन कुमार 8507068502, अनुमंडल कृषि अधिकारी सदर 9031645374, अनुमंडल कृषि अधिकारी पुपरी 9031645375 व अनुमंडल कृषि अधिकारी बेलसंड 9031645397 से संपर्क कर सकते हैं.

–क्या कहते हैं अधिकारी

किसानों को यूरिया व डीएपी समेत अन्य उर्वरक सुगमता के साथ उपलब्ध हो, इसके लिए कृषि विभाग कृत संकल्पित हैं. जिले में उर्वरक की कोई कमी नहीं हैं. विभागीय ऑनलाइन एप्प के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही हैं. अनियमितता बरतने के मामले में कार्रवाई भी तय हैं.

शांतनु कुमार, जिला कृषि पदाधिकारीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel