सीतामढ़ी.
गुरुवार को संसद में उत्तराखंड के नैनीताल-उधमसिंह नगर से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने गृहमंत्री अमित शाह से भेंट कर उत्तराखंड के कई विषयों पर चर्चा की. इसके अलावा उन्होंने सीतामढ़ी में रामायण रिसर्च काउंसिल के प्रयासों पर भी बात की. गृहमंत्री अमित शाह ने काउंसिल के प्रयसों की प्रशंसा की तथा कहा कि संतों के सानिध्य में ऐसी पहल जारी रहनी चाहिए. श्री भट्ट काउंसिल के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के अध्यक्ष भी हैं तथा उन्होंने इस विषय की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है. गृहमंत्री से भेंट के दौरान श्री भट्ट के साथ सांसद अनिल बलूनी, त्रिवेंद्र सिंह रावत व माला राज्य लक्ष्मी शाह भी उपस्थित थे. उक्त जानकारी देते हुए सीतामढ़ी के पूर्व सांसद व सूबे के पूर्व पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिंटू ने बताया कि बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद ने राघोपुर बखरी स्थित श्रीरामजानकी स्थान पर काउंसिल को लगभग 12 एकड़ भूमि आवंटित की है. काउंसिल इस मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ यहां 51 शक्तिपीठों से मिट्टी एवं ज्योत लाकर इसे एक शक्ति-स्थल के रूप में विस्तार करेगी. यहां श्रीहनुमानजी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा के साथ श्रीजटायुजी की 21 फीट ऊंची प्रतिमा की स्थापना होना भी प्रस्तावित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है