पुपरी. वीके स्पोर्ट्स एंड डिफेंस एकेडमी व राजबाग युवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को राजबाग खेल मैदान में आयोजित एक सादे समारोह में भारतीय सेना में टेली कम्युनिकेशन टेक्निकल ट्रेड में अग्नि वीर के रूप में चयनित जवान अंकज कुमार को सम्मानित किया गया. बताया गया कि अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नानपुर प्रखंड के मझौर गांव निवासी राम सिकिल सिंह के पुत्र अंकज का चयन वर्ष 2024 में अग्निवीर जवान के रूप में हुआ था. वे इससे पूर्व प्रशिक्षक विकास कुमार की देखरेख में इसी खेल मैदान में शारीरिक अभ्यास किया करते थे. अंकज के दो भाई संजीव कुमार एवं मिथिलेश सिंह भी प्रशिक्षक विकास कुमार से शारीरिक अभ्यास का प्रशिक्षण प्राप्त कर पूर्व में ही भारतीय सेना में चयनित हो चुके हैं. अंकज ने अपने चयन का प्रमुख श्रेय प्रशिक्षक विकास कुमार देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया. संस्थान के संयोजक अतुल कुमार ने संस्थान के वरीय सदस्य व वीके स्पोर्ट्स एंड डिफेंस एकेडमी के संस्थापक विकास कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके द्वारा भारतीय सेना में जाने के इच्छुक युवाओं को राजबाग खेल मैदान में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है जो युवाओं के लिए सौभाग्य की बात है. मौके पर गुड्डू शुक्ला, दीपेश कुमार, मो आफताब, मनोरंजन प्रतिहस्त मनु, शंभू चौरसिया, रोहित, चिंटू, चंदन, प्रिंस, महाकाल, संतोष व सोनू समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ी गण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है