डुमरा. डुमरा प्रखंड के सिमरा गांव में गैस सिलेंडर के रिसाव से हुई अगलगी की घटना में रामचंद्र ठाकुर व उमेश राम का घर, मवेशी समेत अन्य सामग्री जल कर राख हो गया. पीड़ित ने बताया कि इस घटना में करीब 15 लाख रुपये की संपत्ति जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गई है. स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में एक मवेशी जलकर मर गया तो एक बुरी तरह से झुलस कर जख्मी हो गया. पीड़ितों द्वारा स्थानीय थाना व डुमरा सीओ को आवेदन देकर मदद की गुहार लगाया गया. सीओ डौली कुमारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल पीड़ित व्यक्तियों को पॉलीथिन शीट उपलब्ध कराया. कहा कि जांच के बाद उचित सहयोग किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है