सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस ने गृहभेदन मामले में अप्राथमिकी आरोपी नगर थाना क्षेत्र के चकमहिला निवासी सीताराम पासवान को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव ने बताया कि वर्ष 2017 मे पुनौरा गांव मे गृहभेदन का मामला दर्ज कराया गया था. गृह भेदन के दौरान मोबाइल की चोरी हुई थी. जांच के दौरान पता चला कि चोरी की मोबाइल में आरोपी सीताराम पासवान के नाम का सीम यूज हो रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर पर छापामारी की. लेकिन आरोपी घर से फरार हो गया. वर्तमान मे पता चला कि आरोपी अपने घर पर आकर रहता है. पुलिस बल के साथ छापेमारी कर आरोपी को पकड़कर थाने लाया गया. आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है