डुमरा. राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ जिला इकाई के तत्वाधान में सोमवार से आवास कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. जिला मुख्यालय स्थित हवाईअड्डा मैदान में ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, प्रखंड लेखापाल व ग्रामीण आवास सहायकों ने जिलाध्यक्ष चन्दन कुमार की अध्यक्षता में धरना दिया. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने बताया कि वेतन वृद्धि व सेवा स्थायी सहित अन्य मांगो को जबतक सरकार नहीं मानेगी तबतक हड़ताल जारी रहेगी. मौके पर पर्यवेक्षक राणा अमर, फणिभूषण यादव, कृष्णा कुमार, रजाउल्ला खान, राकेश रौशन, अभिषेक कुमार, नंदन झा, राणा रणधीर कुमार, खुशनंदन कुमार, परमेश्वर राम, अंजनी कुमार, संतोष कुमार, चंद्रशेखर पासवान, आनंद राज, राघवेंद्र यादव व भोला महतो समेत अन्य कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है