सीतामढ़ी. नगर के बरियापुर फोरलेन चौराहे के समीप स्थित एक प्लाई फैक्ट्री में बीती रात अचानक भीषण आग लग गयी. आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि कई किमी दूर से भी यह दिखाई दे रही थी. इससे इलाके में घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. आग की लपेट देख मील मजदूरों की नींद खुली, तो मजदूरों द्वारा शोर मचाया गया. इसके बाद वहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी और आग पर काबू पाने की कोशिश होने लगी. बाद में इसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया. इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी है. करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाया गया. मिल में आग पर काबू पाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी. आरा मिल के मालिक जशवंत सिंह ने बताया कि आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चला है. थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि आग लगने की कोई सूचना पुलिस को नहीं दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है