सीतामढ़ी. स्थानीय वन प्रमंडल की ओर से जिला मुख्यालय डुमरा स्थित डायट परिसर में रविवार को पर्यावरण संरक्षण एवं वनों के महत्व के बारे में जागरूकता के उद्देश्य से वन महोत्सव का आयोजन वन प्रमंडल पदाधिकारी डॉ अमिता राज के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, विशिष्ट अतिथि, डीएम रिची पांडेय व लोक अभियोजक विमल शुक्ला समेत अन्य अतिथि व गणमान्य, छात्र-छात्राएं, कृषक व जीविका दीदी समेत अन्य उपस्थित हुए. वन प्रमंडल पदाधिकारी ने जिले में हरित आवरण में वृद्धि एवं जल संरक्षण को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने व खास कर प्रति वर्ष एक पेड़ मां के नाम लगाने की अपील की. बताया कि जिले के हरित आवरण में 12 फीसदी की वृद्धि हुई है. वहीं, विशिष्ट अतिथि व डीएम ने जिलावासियों से अधिक से अधिक पौधारोपण व उसकी सुरक्षा का आग्रह किया. मुख्य अतिथि व सांसद श्री ठाकुर ने बागवानी को अपना पसंदीदा बताते हुए हम दो हमारे बीस के तर्ज पर पौधारोपण करने की बात कही. उन्होंने छात्र-छात्राओं को पौधारोपण के प्रति प्रोत्साहित करते हुए संस्थान से पौधारोपण के आधार पर छात्रों को अतिरिक्त अंक देने की व्यवस्था करने की बात कही. इस दौरान 19 जुलाई को कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय में जल-जीवन – हरियाली थीम पर आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छाज्ञत्राओं को पुरस्कृत किया गया. साथ हीं सांसद व डीएम द्वारा पर्यावरणविद् सुजीत कुमार को पर्यावरण संरक्षण में योगदान के लिए शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. बताया गया कि इस दौरान डायट परिसर में 100 पौधारोपण के साथ हीं बच्चों के बीच 400 पौधे का वितरण किया गया. बाद में अतिथियों द्वारा चलंत पौधा विक्रय केंद्र के वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. मौके पर कई अधिकारी, कर्मी छात्र-छात्राएं व गणमान्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है