सोनबरसा. थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार की सुबह मलंगवा रोड पटेल नगर में छापेमारी कर नशीली दवा के साथ पति व पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान सोनबरसा गांव निवासी शत्रुध्न महतो के पुत्र राजेश कुमार महतो एवं राजेश कुमार महतो की पत्नी बबीता कुमारी के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि राजेश अपने मकान में नशीली दवा कोरेक्स बेच रहा है. इसी बीच दारोगा भवानी कुमारी, मुकेश कुमार, अरुण कुमार व महिला पुरुष सशस्त्र बलों ने राजेश के मकान में छापेमारी की. इस दौरान 30 बोतल नशीली दवा कोरेक्स 100 एमएल व 50 पीस टेबलेट बरामद किया गया. नशीली दवा कोरेक्स व टेबलेट को जब्त करते हुए दोनों तस्कर के विरुद्ध मादक द्रव्य एवं मनोतेजक पदार्थ अधिनियम धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है