सीतामढ़ी.
रीगा थाना क्षेत्र के सिघोरवा गांव में शुक्रवार की शाम पानी भरने गयी एक महिला व उसके पति को कुछ लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. ज़ख़्मी स्थानीय निवासी अरुण मिश्रा व उनकी पत्नी जूली मिश्रा ने पुलिस को आवेदन देकर पड़ोसी रवि कुमार, शशि कुमार, कमलकांत मिश्रा व बेबी देवी पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप लगाया है कि आरोपी के द्वारा लाठी-डंडे व लात मुक्का से मारपीट कर घायल कर दिया. मारपीट करते समय आरोपितों ने सोने का चैन व 55000 हजार रुपये निकाल लिया. पीड़ित पति-पत्नी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है