27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नमाज अदा कर मांगी अमन चैन की दुआ

जिले में शनिवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद- उल- अजहा यानी बकरीद का पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया.

शिवहर: जिले में शनिवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद- उल- अजहा यानी बकरीद का पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया. सुबह से ही शहर सहित शिवहर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मुस्लिम समाज के मुहल्ले में लोगों ने नये- नये परिधानों में नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों व ईदगाहों पर पहुंचने लगे. जहां मुसलमानों ने अल्लाह से देश, जिला एवं समाज व परिवार में अमन- चैन और शांति की दुआएं मांगी. इस दौरान शहर के पिपराही रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास ईदगाह पर शनिवार की सुबह 7:15 बजे जामें मस्जिद शिवहर के इमाम मोहम्मद करीम मिसबाही ने बकरीद की विशेष नमाज पढ़ी. नमाज पढ़ रहे इमाम ने कहा कि कुर्बानी के मायने खुदा को राजी करना है. हमें एक- दूसरे के काम आना चाहिए और दिखावे से बचना चाहिए. इंसान को इंसान के काम आना चाहिए. बेहतरीन इंसान वही है, जो किसी को तकलीफ ना पहुंचाए. अल्लाह उस व्यक्ति को पसंद करते हैं.जो दूसरों के काम आता है. बच्चों और युवाओं ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया अपलोड भी किए तथा नमाज के बाद एक दूसरे को बकरीद की बधाई दी. फिर कुर्बानी और खाने व खिलाने का सिलसिला जारी रहा.

इस अवसर पर डीएम विवेक रंजन मैत्रेय एवं एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा के निर्देश पर एसडीएम अविनाश कुणाल एवं एसडीपीओ सुशील कुमार अपने पुलिस बलों के साथ भ्रमणशील होकर जिले के चिन्हित स्थानों व शहर समेत विभिन्न चौक- चौराहों एवं संवेदनशील स्थानों पर विधि व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जगह- जगह पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते दिखे.तो वही नगर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह, शिवहर सीओ अनामिका कुमारी ने पुलिस बलों के साथ शहर समेत विभिन्न इलाकों में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel