सीतामढ़ी. डीएस रिची पांडेय के निर्देश पर शनिवार की शाम सदर अस्पताल के आसपास चल रहे एक अवैध क्लीनिक को सीलबंद कर दिया गया. सीलबंद के समय सीएस डॉ अखिलेश कुमार के द्वारा गठित टीम के तीन सदस्यीय टीम एसीएमओ डॉ जेड जावेद, जिला तंबाकू नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिन्हा व सीएचसी डुमरा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अक्षय कुमार व नगर थाना की पुलिस मौजूद रहे. सीएचसी डुमरा के चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि पिछले गुरुवार को बाजपट्टी थाना क्षेत्र के भलनी मदनपुर निवासी नीतीश झा की पत्नी आराधना कुमारी को उसके पिता जानकी स्थान निवासी मनोहर ठाकुर प्रसव पीड़ा को लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जब प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला को अल्ट्रासाउंड जांच के लिए बाहर ले जाया गया उसी समय अवैध क्लीनिक के बिचौलिया उसके पिता को बरगला कर अपने क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां आपरेशन के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है