सीतामढ़ी. डीएम रिची पांडेय व एसपी अमित रंजन के निर्देश पर सदर एसडीपीओ-2 राम कृष्णा के नेतृत्व में गठित टीम ने मंगलवार को नगर में प्रवेश व बस, चारपहिया वाहन व टेंपो पड़ाव शुल्क के नाम पर अवैध वसूली करने वालों पर कार्रवाई की गयी. इस दौरान सात लोगों को अवैध वसूली रसीद के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्तियों में मो उमर, मो नौशाद, मो शम्मी, दीपक कुमार झा, प्रमोद कुमार के साथ अन्य दो युवक शामिल हैं. एसडीपीओ ने इसकी पुष्टि की है. मालूम हो कि नगर निगम क्षेत्र के कई वार्ड पार्षदों के द्वारा डीएम को लिखित शिकायत की गयी थी. जिसमें बताया गया था कि बिना किसी टेंडर प्रक्रिया के डुमरा, मेहसौल, नगर के साथ ही रेलवे स्टेशन रोड में अवैध रूप से बस, चारपहिया वाहन व टेंपो चालक से नकली रसीद काटकर रुपये की उगाही की जा रही है. इसको लेकर कई वार्ड पार्षदों द्वारा कार्रवाई को लेकर धरना भी दिया गया था. इससे पहले नगर निगम वार्ड नंबर आठ के पार्षद ललन प्रसाद ने डीएम, नगर आयुक्त को आवेदन देकर अवैध वसूली की शिकायत की थी. शिकायत को लेकर नगर आयुक्त, ट्रैफिक डीएसपी के द्वारा डुमरा, मेहसौल व नगर थाना क्षेत्र में जांच की गयी थी. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि सात युवकों को नगर निगम क्षेत्र से अवैध वसूली को लेकर पकड़ा गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. वरीय अधिकारी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई शुरू की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है