26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल गेट पर संचालित अवैध निजी क्लीनिक सील

शहर के सदर अस्पताल गेट स्थित एक निजी क्लीनिक में मंगलवार की दोपहर मरीज की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर जांच के बाद क्लीनिक को सील कर दिया.

सीतामढ़ी. शहर के सदर अस्पताल गेट स्थित एक निजी क्लीनिक में मंगलवार की दोपहर मरीज की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर जांच के बाद क्लीनिक को सील कर दिया. जानकारी के अनुसार, एक मरीज के द्वारा डीएम को शिकायत की गयी थी कि क्लीनिक के संचालकों द्वारा मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ व जमकर धन की उगाही की जा रही है. शिकायत मिलने पर डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि तत्काल संबंधित क्लीनिक की जांच कर कार्रवाई की जाए. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तीन सदस्यीय टीम एसीएमओ डॉ जेड जावेद, जिला तंबाकू नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिन्हा व डुमरा पीएचसी प्रभारी डॉ अक्षय कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. क्लीनिक बंद था. टीम के सदस्यों ने बहुत देर क्लीनिक के संचालक का इंतजार किया. जब कोई नहीं आया तो क्लीनिक के मुख्य गेट पर लगे ताला को सीलबंद कर दिया गया. डुमरा पीएचसी प्रभारी ने बताया कि शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम द्वारा क्लीनिकों का निरीक्षण करते हुए सील कर दिया गया है.

— अवैध क्लीनिक संचालकों के खिलाफ कार्रवाई जारी

एसीएमओ ने कहा कि डीएम को एक महिला मरीज ने शिकायत की थी कि बथनाहा के आशा रंजीता कुमारी रविवार को सदर अस्पताल से बहला फुसलाकर कर लाया और गलत आपरेशन कर दिया, जिससे महिला की स्थिति खराब हो गयी, जिसे शहर के एक बड़े निजी अस्पताल मे भर्ती कराना पड़ा. उक्त महिला अभी जिंदगी व मौत से जूझ रही है. जिसको लेकर त्वरित टीम गठित कर कार्रवाई करते हए क्लीनिक सील कर दिया गया. बताया कि सदर अस्पताल से 500 मीटर दूरी पर चल रहे सभी अवैध क्लीनिक को सील किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel