सीतामढ़ी. शहर के सदर अस्पताल गेट स्थित एक निजी क्लीनिक में मंगलवार की दोपहर मरीज की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर जांच के बाद क्लीनिक को सील कर दिया. जानकारी के अनुसार, एक मरीज के द्वारा डीएम को शिकायत की गयी थी कि क्लीनिक के संचालकों द्वारा मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ व जमकर धन की उगाही की जा रही है. शिकायत मिलने पर डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि तत्काल संबंधित क्लीनिक की जांच कर कार्रवाई की जाए. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तीन सदस्यीय टीम एसीएमओ डॉ जेड जावेद, जिला तंबाकू नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिन्हा व डुमरा पीएचसी प्रभारी डॉ अक्षय कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. क्लीनिक बंद था. टीम के सदस्यों ने बहुत देर क्लीनिक के संचालक का इंतजार किया. जब कोई नहीं आया तो क्लीनिक के मुख्य गेट पर लगे ताला को सीलबंद कर दिया गया. डुमरा पीएचसी प्रभारी ने बताया कि शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम द्वारा क्लीनिकों का निरीक्षण करते हुए सील कर दिया गया है.
— अवैध क्लीनिक संचालकों के खिलाफ कार्रवाई जारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है