24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों का किया निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा निर्देश

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने बुधवार को जिले के पिपराही प्रखंड अंतर्गत मेसौढ़ा पंचायत में विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के कार्यों का अवलोकन किया.

शिवहर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने बुधवार को जिले के पिपराही प्रखंड अंतर्गत मेसौढ़ा पंचायत में विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के कार्यों का अवलोकन किया. डीएम ने अपने समक्ष कतिपय निर्वाचकों के भरे हुए गणना प्रपत्र प्रारूप एवं संलग्न दस्तावेजों को बीएलओ ऐप पर अपलोड कराया गया. साथ ही डीएम ने कुछ प्रपत्रों को स्वयं से भी अपलोड किया तथा उनके द्वारा निर्वाचकों को गणना प्रपत्र प्रारूप भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराने के लिए भी अपील की. कहा कि शिवहर के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय स्थित मतदान केन्द्र संख्या- 196 पर बीएलओ अखिलेश कुमार, द्वारा जिले में सर्वप्रथम बीएलओ ऐप पर गणना फॉर्म (एन्युमरेशन प्रपत्र) अपलोड किया गया है. इस दौरान डीएम ने ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ पर्यवेक्षक, बीएलओ एवं अन्य सभी संलग्न पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किया. डीएम ने प्रखंड में इसके लिए बनाये गये कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया. कहा कि एक अगस्त अर्हता तिथि के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण- 2025 कार्यक्रम के अन्तर्गत 25 जून से बीएलओ के माध्यम से गणना फॉर्म (एन्युमरेशन प्रपत्र) घर- घर जाकर वितरित किया जा रहा है. सभी वर्तमान निर्वाचकों को बीएलओ द्वारा उक्त फॉर्म को भरने की विधि बताई जा रही है. साथ ही भरा हुआ फॉर्म प्राप्त कर बीएलओ ऐप पर उसे अपलोड किया जा रहा है. बीएलओ द्वारा उक्त फॉर्म की जांच कर अनुशंसा की जाएगी. साथ ही बीएलओ सुपरवाइजर द्वारा उनके कार्य की जांच की जाएगी. कहा कि अनुशंसा नहीं किये गये सभी फॉर्म की जांच एआरओ द्वारा की जाएगी. बीएलओ के सहयोग हेतु वालंटियर प्रतिनियुक्त किये गये हैं. जो फॉर्म भरने में निर्वाचकों को सहयोग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel