24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news: खाद की बिक्री में गड़बड़ी पर दो दुकानों का लाइसेंस रद, सात का निलंबित

जिला नेपाल बॉर्डर से सटा हुआ है. फलत: भारतीय सीमा क्षेत्र से नेपाल में बड़े पैमाने पर यूरिया और डीएपी समेत अन्य खाद की तस्करी की जाती है.

सीतामढ़ी. जिला नेपाल बॉर्डर से सटा हुआ है. फलत: भारतीय सीमा क्षेत्र से नेपाल में बड़े पैमाने पर यूरिया और डीएपी समेत अन्य खाद की तस्करी की जाती है. इस गोरखधंधे में बॉर्डर क्षेत्र के बड़े-बड़े तस्कर लगे हुए है. यही धंधा उनकी उंचे मुनाफा का जरिया है. खाद वितरण में सख्त नियम व छापामारी दल होने के बाद भी तस्कर सीजन में खाद की अच्छी तस्करी कर लेते है. यह किसी से छुपा नहीं है. गत दिन विधान सभा में भी तस्करी का मामला उठा था. बाजपट्टी विधायक मुकेश कुमार यादव के सवाल पर विभाग ने लिखित तौर पर स्वीकार किया कि गड़बड़ी के आरोप में जिले के दो दुकानों का लाइसेंस रद, जबकि सात दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए गए है. — यूरिया की अधिक कीमत पर बिक्री !

विधायक यादव ने विभागीय मंत्री से यह जानना चाहा था कि सीतामढ़ी के किसानों को गेहूं की खेती के लिए यूरिया 266.50 रूपये के बदले 350-400 रूपये तक प्रति बैग खरीदना पड़ता है. क्या यह सही है ? यह भी पूछा था कि थोक विक्रेताओं द्वारा विभागीय पदाधिकारियों से मिलीभगत कर नेपाल भेजा जा रहा है, जिससे जिला के किसान परेशान हो रहे हैं. अगर यह बात सही है, तो किस प्रकार की कार्रवाई की गई है.

— किसी प्रखंड में खाद की कमी नहीं

विभागीय मंत्री ने विधायक यादव को बताया कि जिले में जिला 29307 एमटी यूरिया की जरुरत थी. इसके तुलना में 26457 एमटी आपूर्ति की गई थी. डीएपी जरूरत 6370 की तुलना में 9092 एमटी, एनपीके 9900 की तुलना में 7346 व एमओपी 2000 की तुलना में 3616 एमटी की आपूर्ति की गई थी. मंत्री ने बताया कि जिला में खाद पर्याप्त है. किसी प्रखंड में उर्वरक की कोई कमी नही है. खाद की कालाबाजारी, तस्करी तथा अधिक मूल्य पर बिक्री की रोकथाम को निगरानी रखी जा रही है. औचक निरीक्षण दल गठित कर दुकानों का नियमित निरीक्षण/छापामारी कराई जा रही है. किसानों से अधिक कीमत पर यूरिया क्रय की शिकायतें नहीं मिली है.

— जिला में उर्वरक के 1010 विक्रेता

मंत्री ने बताया कि जिला में 32 थोक व 978 खुदरा यानी कुल 1010 उर्वरक विक्रेता है. उर्वरक वितरण में अनियमितता/तस्करी/कालाबाजारी रोकने के लिए 359 उर्वरक दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान दो दुकानों का लाइसेंस रद्द, जबकि सात के लाइसेंस निलंबित किए गए है. बॉर्डर पर एसएसबी के द्वारा भी तस्करों पर नजर रखी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel