22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधान पार्षद ने संस्कृत विद्यालय में किया कार्यालय भवन का उद्घाटन

तिरहत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद संजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को संस्कृत एवं मदरसा विद्यालयों की समस्याओं का अवलोकन किया.

बैरगनिया. तिरहत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद संजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को संस्कृत एवं मदरसा विद्यालयों की समस्याओं का अवलोकन किया. साथ ही समाधान का भरोसा दिलाया. उन्होंने गुरुकुल आर्य समाज आवासीय संस्कृत उच्च विद्यालय, बैरगनिया में फीता काट कर कार्यालय भवन का उद्घाटन किया. उन्होंने संस्कृत व मदरसा विद्यालयों के आधारभूत संरचना की राशि उपलब्ध कराने की मांग की. विद्यालय में एक वर्ग कक्ष व एक समरसेबल (चापाकल) निर्माण शीघ्र कराने की घोषणा की. मौके पर प्रबंध समिति के सचिव विश्वनाथ गुप्ता व अध्यक्ष सुभाष यादव, प्रो राजकुमार सिंह, प्रधानाध्यापक श्याम बाबू पाल, रामनरेश यादव, श्याम जायसवाल व वार्ड पार्षद समेत अन्य मौजूद थे.

— डीडीयूएम कॉलेज में बैठक

विधान पार्षद ने डीडीयूएम कॉलेज में कर्मचारी के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. अध्यक्षता कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सह प्रो उदय शंकर पाठक ने की. मौके पर प्राचार्य प्रो हरि किशोर पाठक, सांसद प्रतिनिधि दामोदर गाडिया, पूर्व प्राचार्य प्रो अरुण कुमार पाठक, प्रो सत्येंद्र मिश्रा, प्रो रोखसार खान, प्रो रवि कुमार, प्रो ओम शंकर, लेखापाल राजेश कुमार, रमेश कुमार, राम स्वार्थ राय, विक्की कुमार, राजू कुमार, सीताराम बैठा, अमरनाथ झा, श्रीराम व दीपक गाडिया समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel