21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news: मंत्री जीवेश मिश्रा ने पुपरी में विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन

बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने शनिवार की शाम नगर में करोड़ों की लागत से बनने वाले विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया.

पुपरी. बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने शनिवार की शाम नगर में करोड़ों की लागत से बनने वाले विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. इनमें नव निर्मित अशोक सम्राट भवन भी शामिल है. मंत्री ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास कार्य हो रहा है. पुपरी उनका कर्म व अध्ययन क्षेत्र रहा है. पुपरी का विकास होकर रहेगा. उन्होंने डीएम, एसडीओ समेत अन्य अधिकारियों से जमीन उपलब्ध कराने को कहा. मंत्री ने कहा कचड़ा प्रबंधन आवश्यक है. इसके लिए जमीन अबिलंब उपलब्ध करायी जाये, ताकि पुपरी को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके. वहीं, जाम से निपटने के लिए बाइपास आदि पर चर्चा की. कहा कि उन्होंने बिहार में 180 दिनों का नगर निकाय के रोड मैप तैयार किया है. इसके लिए पुपरी में भी वेंडिंग जोन, महिलाओं के लिए पिंक शौचालय आदि कार्य के लिए पैसे की कमी नहीं होने दिया जायेगा. कार्यक्रम को डीएम रिची पांडेय व अन्य ने भी संबोधित किया. नगर सभापति ब्रजेश कुमार जालान व उपसभापति ने भी पुपरी की समस्याओं से अवगत कराया तथा अतिथियों का स्वागत किया. संचालन राजकुमार जोशी ने किया. मौके पर एसडीओ इश्तेयाक अली अंसारी, एसडीपीओ अतनु दत्ता, डीसीएल अनंत कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल, बीडीओ सुगन्ध सौरभ, सीओ रामकुमार पासवान, भाजपा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष आशुतोष शंकर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह व डां मृत्युंजय कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel