नानपुर. बाजपट्टी विधायक मुकेश कुमार यादव ने प्रखंड क्षेत्र के अधगांव, बहुरार, ददरी, कोयली, नानपुर व जानीपुर समेत अन्य गांव में विभिन्न सड़क का शिलान्यास व उद्घाटन किया. बताया गया कि अधगांव में महेशी राउत के घर से प्रभु राउत के घर तक पीसीसी निर्माण कार्य, बहुरार पाठशाला चौक से ददरी सीमान तक सड़क निर्माण एवं पीसीसी कार्य, ददरी में ब्रह्मदेव राय के घर से सीमान तक सड़क निर्माण एवं पीसीसी कार्य, कोयली- बासोपाट्टी सड़क निर्माण एवं पीसीसी कार्य का उद्घाटन एवं नानपुर गांव से ठेंगाउल गांव तक निर्मित सड़क का उद्घाटन समेत कई सड़कों का शिलान्यास शामिल है. इस दौरान विधायक ने कहा कि उनका प्रयास है कि कार्यकाल समाप्त होने तक एक भी सड़क कच्ची न रहे. उनके प्रयास से अब तक विधासभा क्षेत्र में पक्की सड़क व पुल-पुलियों का जाल बिछाया गया है. मौके पर कमलेश कुमार कुशवाहा व ब्रह्मदेव राय समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है