सुरसंड. प्रखंड की बघाड़ी पंचायत अंतर्गत बारा गांव में गुरुवार को स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन सीएचसी प्रभारी डॉ आरके सिंह, पंचायत के मुखिया पद्मराज भारद्वाज पिंटू, पंसस मनोज मिश्रा, डॉ राजेश कुमार, जदयू नेता अरुण ठाकुर व डॉ स्मिता कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया गया. मुखिया श्री पिंटू ने सीएचसी प्रभारी डॉ आरके सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्थापना में उनका सराहनीय सहयोग रहा है. उनके द्वारा उक्त केंद्र पर एक डॉक्टर व दो एएनएम की प्रतिनियुक्ति की गयी है, ताकि यहां के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समुचित लाभ मिल सके. बताया गया कि यहां सभी प्रकार की दवाएं भी उपलब्ध है. वहीं सीएचसी प्रभारी डॉ आरके सिंह ने बताया कि मुखिया श्री पिंटू अपने पंचायत के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं. उनके प्रयास से ही इस पंचायत के बघाड़ी, धनाड़ी व बारा समेत चार स्वास्थ्य केंद्र बेहतर ढंग से संचालित हो रहा है. मौके पर बीसीएम कृष्णनंदन कुमार, कार्यपालक सहायक अमन कुमार व प्रोग्राम ऑफिसर विशाल कुमार के अलावा स्थानीय समेत आसपास के गांव से आये सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है