27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi: 4.30 करोड़ की लागत से नव निर्मित सड़कों का उदघाटन

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरे बिहार में सड़कों की जाल बिछाई गई है.

पुपरी.

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में शनिवार को नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन स्थानीय विधायक दिलीप राय व लोक अभियोजक सह जेपी सेनानी विमल शुक्ला ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर व फीता काटकर किया. प्रखंड क्षेत्र के अहियापुर से शाहपुर, आवापुर से गोदाम टोला, हरिहरपुर से चैनपुरा एवं बिरौली से बेलमोहन तक 4 करोड़ 30 लाख की लागत से नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन किया गया. मौके पर विधायक श्री राय व लोक अभियोजक श्री शुक्ला ने नीतीश सरकार व मोदी सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने पूरे देश में बिहार मॉडल का विकास दिखाकर सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरे बिहार में सड़कों की जाल बिछाई गई है. वही पुल पुलिया का भी निर्माण किया गया है. इसी कड़ी में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पांच सड़कों का उद्घाटन किया गया है. ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी ना हो. मौके पर उप प्रमुख मो मुर्तुजा, मुखिया जमालुद्दीन दानिश, जकाउल्लाह जकी, सखिया देवी, पूर्व मुखिया संतोष कुमार उर्फ ललन सिंह, अजीत राय, प्रभात कुमार चंदन, देवेंद्र राय, अब्दुल हसन, विजय यादव व सरोज पासवान समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel