28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांसद ने किया डाक बंगला के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन

नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 अंतर्गत राजबाग मुहल्ला स्थित डाक बंगला के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन शुक्रवार को सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, लोक अभियोजक विमल शुक्ला व जिप उपाध्यक्ष संझा देवी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.

पुपरी. नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 अंतर्गत राजबाग मुहल्ला स्थित डाक बंगला के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन शुक्रवार को सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, लोक अभियोजक विमल शुक्ला व जिप उपाध्यक्ष संझा देवी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. बताया गया कि जिला परिषद की राशि 67 लाख 26 हजार 400 से डाकबंगला का जीर्णोद्धार कर आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. सांसद ने इस कार्य के लिए जिला परिषद सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि अब यहां के लोगों को शादी-विवाह एवं अन्य कार्यों के आयोजन में काफी सुविधा होगी. इसके लिए जिप के सभी सदस्य धन्यवाद के पात्र है. जरूरत होगा, इसका सही उपयोग व स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सूबे में तेजी से विकास हो रहा है. बिहार का नाम देश- विदेश में हो रहा है. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता, एसडीओ गौरव कुमार, नप ईओ पदाधिकारी केशव गोयल, बीडीओ सुगंध सौरभ, सीओ रामकुमार पासवान, थानाध्यक्ष रामाशंकर कुमार, सभापति ब्रजेश कुमार जालान, उपसभापति जय प्रकाश उर्फ जय किशोर, उप प्रमुख मो मुर्तुजा, श्रीनारायण सिंह, जिला पार्षद प्रवीण कुमार गुड्डू, संदीप ठाकुर, विजय कुमार मिश्रा, संजय कुमार, नंद कुमार यादव, मुखिया राजेश गुप्ता, जदयू प्रखंड अध्यक्ष वली अहमद खान, पूर्व मुखिया राम स्नेही पांडेय, रामसखा चौधरी, संतोष कुमार उर्फ ललन सिंह, रंजीत कुमार मुन्ना, पप्पू मुरारी शिवहरे, प्रभात कुमार चंदन, देवेंद्र राय, अर्पणा शर्मा, विजय यादव, इंद्र कुमार, अनुपम कुमार बमबम, दिवाकर कुमार, विनय मिश्रा, निलमणी ठाकुर, रंधीर चौधरी व राजकुमार मंडल समेत अन्य मौजूद थे.

इधर, डाक बंगला के जीर्णोद्धार कार्य के उद्घाटन कार्यक्रम में निमंत्रण नहीं मिलने व शिलापट्ट पर नाम नहीं रहने को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष अदिति कुमारी ने उद्घाटन कार्यक्रम का विरोध किया. डाक बंगला पहुंचकर उन्होंने उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीनारायण सिंह पर भेदभाव करने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि किसी सदस्य के फंड से इस निरीक्षण भवन व डाकबंगला का जीर्णोद्धार नहीं हुआ है. यह कार्य जिला परिषद के फंड से हुआ है. कहा कि नियमतः उन्हें आमंत्रण मिलना चाहिए था और शिलापट्ट पर उनका नाम होना चाहिए था. उन्होंने उपाध्यक्ष पर जिला परिषद के हर कार्य में दबाव बनाने का आरोप लगाया. कहा कि डीडीसी के अवकाश पर रहने के कारण वे इस मामले की शिकायत डीएम से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel