बोखड़ा. प्रखंड के भाउर बाजार के समीप कलश शोभायात्रा के साथ चार दिवसीय 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. शोभायात्रा में शामिल 1101 कुंवारी कन्याएं व श्रद्धालु स्थानीय महादेव स्थान स्थित तालाब से जल भर कर ब्रह्म स्थान, डीहवार स्थान व महारानी स्थान होते पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची, जहां आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना शुरू की गई. वहीं, संध्या 5 बजे से संगीतमय प्रवचन शुरू हुआ. बताया गया कि मंगलवार को सुबह 5 बजे से सामूहिक जप, ध्यान एवं प्रज्ञायोग, सुबह 8 बजे से देव पूजन एवं गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ एवं संध्या 5 बजे से संगीतमय प्रवचन होगा. यज्ञ समिति के वरीय सदस्य डॉ नागेंद्र साह ने बताया कि इस दौरान बच्चों को विभिन्न प्रकार का संस्कार दिया जाएगा व संध्या काल संकल्प दीप महायज्ञ का आयोजन होगा. यज्ञ का संरक्षण एवं मार्गदर्शन गायत्री शांति कुंज हरिद्वार एवं गायत्री शक्तिपीठ, पुनौरा धाम का योगदान शामिल है. कलश शोभायात्रा में रामकिशोर साह, रवींद्र कुमार शाही, विनय कुमार साह, बिकाऊ साह, ब्रजेश तिवारी, मुखिया सुनील पासवान व भाजपा नेता पवन कुमार साह समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है