पुपरी. नगर एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार नगर परिषद के नवसृजित वार्ड में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन एसडीओ इश्तेयाक अली अंसारी की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान लोगों को सरकार की कल्याणकारी व विकास योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई. एसडीओ ने कहा कि आमलोगों व अधिकारियों के बेहतर समन्वय से हीं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को संचालित किया जाएगा. इस क्रम में जनप्रतिनिधियों व नागरिकों से सुझाव व शिकायत भी प्राप्त हुआ. एसडीओ ने सुझाव को योजनाओं में शामिल करने की बात कही. वहीं, वार्ड संख्या 1,2, 15 व 18 के लोगों द्वारा प्राप्त आवेदन पर त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया. मौके पर सभापति ब्रजेश कुमार जालान, उपसभापति जय प्रकाश उर्फ जय किशोर, स्वच्छता पदाधिकारी दीपक कुमार, वार्ड पार्षद श्याम राज व राकेश शर्मा समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है