सीतामढ़ी. बुधवार को नीति आयोग के अधिकारी ने नगर निगम का दौरा कर विभिन्न विकास कार्यों एवं समस्याओं की जानकारी ली. नगर उप आयुक्त कुलदीप कुमार ने बताया कि निति आयोग के एक अधिकारी आये थे, जिनके द्वारा वार्ड में जाकर सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति का जायजा लिया. वहीं, बस स्टैंड में जाकर वहां की व्यवस्था कैसी है, इसका जायजा लिया. साफ-सफाई, कचरा डंपिंग व नालों की स्थितियों का भी जायजा लिया. वहीं, नगर निगम के द्वारा किये गये आवास योजना समेत विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी ली. सभी गरीब परिवारों का आयुष्मान कार्ड बना हुआ है, या नहीं इत्यादि का भी फिडबैक लिया. बाद में उन्होंने नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय, उप नगर आयुक्त कुलदीप कुमार, प्रभारी प्रधान सहायक अरुण चौबे व अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ बैठक भी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है