चोरौत. वर्षापात की कमी चलते जल स्तर काफी नीचे चले जाने के कारण प्रखंड क्षेत्र में जल संकट की समस्या उत्पन्न हो चुकी है. आपदा की इस घड़ी में बीडीओ अमित कुमार अमन ने जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अस्थाई समाधान को लेकर पहल शुरू की है. इसको लेकर बीडीओ व प्रमुख प्रतिनिधि सुनील राउत ने बुधवार को पीएचइडी के जेई दीपक राम की उपस्थिति में प्रखंड मुख्यालय के रामबाग में 1980 में बने पानी टंकी चालू करवाया, पर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त रहने के कारण वार्ड एक एवं दो में ही पानी की आपूर्ति बहाल हो सकी. चोरौत पश्चिमी पंचायत के वार्ड एक से 6 तक उक्त पानी टंकी के कारण ही नलजल योजना के तहत पानी की आपूर्ति नहीं हो रही थी. बीडीओ, प्रमुख प्रतिनिधि, पूर्व प्रमुख सह पंसस ओम प्रकाश राय, मुखिया संजय साह, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश सिंह, दीनबंधु पूर्वे ने पीएचडी जेई के साथ प्रखंड क्षेत्र के यदुपट्टी, परिगामा, भंटाबारी, चोरौत उत्तरी एवं प्रखंड मुख्यालय स्थित चोरौत पश्चिमी पंचायत के वार्डों का भ्रमण कर लोगों की स्थिति से अवगत होते हुए यथासंभव समस्या का समाधान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है